रामजस कॉलेज से शुरू हुए विवाद पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सामने आ गए हैं. केजरीवाल ने छात्रा गुरमेहर को धमकी देने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने बीजेपी पर गंदी राजनीति का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने इस संबंध में उपराज्यपाल से मुलाकात की. वहीं छात्रों और पत्रकारों से मारपीट की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेएनयू में पिछले साल फरवरी में जिन लोगों ने नारे लगाए, उन्हें आज तक नहीं पकड़ा गया. केजरीवाल ने राष्ट्रीय विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सीएम केजरीवाल ने गुरमेहर को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वालों पर भी तुरंत कार्रवाई की मांग की. केजरीवाल ने एबीवीपी पर गुंडागर्दी और नफरत की राजनीति का आरोप लगाया. केजरीवाल ने ये भी कहा कि हालात ऐसे पैदा हो गए हैं कि यूथ और अभिभावक डरे हुए हैं. केजरीवाल ने बताया कि उपराज्यपाल ने आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
NHRC का पुलिस कमिश्नर को नोटिस
रामजस कॉलेज के बाहर हिंसक झड़प मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. आयोग ने पुलिस कमिश्नर से पूरे मामले की चार हफ्तों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट जमा कराने के निर्देश दिए हैं. महिला छात्रों से मारपीट और मीडियाकर्मियों से कैमरे छीनने की शिकायत पर आयोग ने ये नोटिस जारी किया.