scorecardresearch
 

उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले CM केजरीवाल, कपिल मिश्रा नए कानून मंत्री

लगातार टकराव की स्थिति के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच बेहतर तालमेल तय करने के उपायों के बारे में चर्चा की गई.

Advertisement
X
केजरीवाल और जंग के बीच सब 'नॉर्मल' हो पाएगा?
केजरीवाल और जंग के बीच सब 'नॉर्मल' हो पाएगा?

लगातार टकराव की स्थिति के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच बेहतर तालमेल तय करने के उपायों के बारे में चर्चा की गई.

Advertisement

केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी थे. मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा को नया कानून मंत्री बनाए जाने के फैसले के बारे में भी सूचित किया.

इससे पहले, दिन में कपिल मिश्रा को जितेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर कानून मंत्री बनाने का फैसला हुआ. फर्जी डिग्री के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद तोमर ने इस्तीफा दे दिया था.

सूत्रों ने कहा कि नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल और AAP सरकार के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी रही और जंग मुख्यमंत्री को विदा करने के लिए अपने ऑफिस से बाहर तक आए.

AAP सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारियों की नियुक्ति और भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) के कामकाज को लेकर हाल के दिनों में टकराव देखा गया है.

Advertisement

दूसरी ओर, बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 21 मई को जारी की गई अधिसूचना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. इस अधिसूचना के जरिए दिल्ली सरकार के ACB पर केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामलों में कार्रवाई करने पर रोक लगा दी गई थी. न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर और न्यायमूर्ति आईएस मेहता की पीठ ने कहा कि इसी तरह का एक मामला पहले से ही दूसरी पीठ के पास लंबित है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement