आम आदमी पार्टी के संगठन को गुजरात में मजबूत बनाने के मकसद से शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर वॉलेंटियर्स की एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सीएम ने गुजरात से आए सैंकड़ों वॉलिंटियर्स को क्लास दी. मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, मंत्री कपिल मिश्रा और गुजरात के प्रभारी और विधायक गुलाब सिंह मटियाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने वॉलिंटियर्स से कहा कि पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत करना है. गुजरात में एक तरफ गुजरात की जनता है, दूसरी तरह अमित शाह हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुजरात में लोगों को चैलेंज दे रखा है, चाहे जो कर लो, इसी तरह मुकदमे दर्ज कराते रहेंगे. लेकिन, इस बार गुजरात की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता भी बदलाव चाहती है. वहां के पाटीदार मौजूदा सरकार के खिलाफ आंदोलित हैं. 16 अक्तूबर को सूरत में हुई रैली में गुजरात के लोगों में 'आप' के प्रति खासा उत्साह भी देखा गया. वहां उमड़ी भीड़ ने 2011 के अन्ना आंदोलन की याद ताजा कर दी, जब पूरा देश सड़कों पर उतर आया था. गुजरात विधानसभा का अगला चुनाव एक क्रांति होगा. यह संग्राम अमित शाह बनाम गुजरात की जनता होगा.
इस बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि वो 11 नवंबर से गुजरात में 'आप चली गांव की ओर' कैंपेन की शुरुआत करेगी. इसके तहत हर गांव में संपर्क किया जाएगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को 10-10 गांव में जाने का टारगेट दिया गया है और यहां पर कपास के दामों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी है.