रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपने गुरु के प्रति ‘कृतघ्न’ नहीं होना चाहिए और उन्हें अन्ना हजारे की आलोचना से बचना चाहिए.
यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि लोकपाल विधेयक पर हजारे की प्रतिक्रिया सही है और अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता की आलोचना बंद करनी चाहिए.
गौरतलब है कि इन दिनों अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. अन्ना हजारे ने अपने मंच से जहां केजरीवाल के एक साथी को रालेगणसिद्धि गांव छोड़ देने के लिए कहा था तो केजरीवाल ने भी उस लोकपाल पर आपत्ति जाहिर की, जिसे अन्ना सही बता रहे हैं.