समाजसेवा से राजनीति में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक पार्टी के लॉन्चिंग की प्रकिया शुरू हो गई है. उनकी नई पार्टी का नाम 'आम आदमी पार्टी' होगा.
केजरीवाल की पार्टी का ढांचा
केजरीवाल ने कहा 'आम आदमी पार्टी' में परिवारवाद नहीं होगा. उनकी पार्टी में राष्ट्रीय परिषद होगी. पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति होगी जिसमें 25 लोग होंगे. राष्ट्रीय परिषद इन 25 सदस्यों को चुनेगी. राज्य स्तर पर 25 लोगों की राज्य कार्यकारी परिषद होगी. जिला स्तर पर 1200 लोगों की जिला परिषद होगी. 25 लोगों की जिला कार्यकारी परिषद होगी. हर समिति में पांच छात्र और पांच महिलाएं होंगी.
अरविंद केजरीवाल ने आह्वान किया है कि 26 नवंबर को देश की जनता उनका साथ देने के लिए जंतर-मंतर आए.
आज केजरीवाल अपनी टीम की कार्यकारिणी समिति के खास साथियों के साथ बैठकर पार्टी के स्वरुप, संविधान और प्रस्तावना पर चर्चा कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने बैठक से पहले आजतक से कहा, 'हमारी पार्टी आम लोगों की होगी पार्टी, जनता से जुड़े मुद्दों को पार्टी के संविधान में शामिल किया जाएगा.'
ये बैठक तीन दिनों तक चलेगी
केजरीवाल ने अपनी राजनीतिक पार्टी की विचारधारा को लोकतंत्र बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में महिलाओं और युवाओं की अहम भूमिका होगी और सबके विचारों को तवज्जो दी जाएगी.
केजरीवाल का दावा है कि आज की बैठक में भाग लेने पूरे देश से उनके प्रतिनिधि आए हुए हैं. केजरीवाल की पार्टी के लोग तीन दिन तक मंथन करेंगे.
केजरीवाल ने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं और देश में स्वराज लाऊंगा.