आईएसी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. केजरीवाल ने इस बार रविवार को हुई कांग्रेस की महारैली पर सवाल उठाए हैं. केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस जनता को अपनी इस महारैली का हिसाब दें.
रविवार को रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की महारैली पर सवाल दागते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'कांग्रेस आरटीआई लाने का क्रेडिट लेना बंद करें.क्या कांग्रेस बताएगी कि इस रेली में कितने पैसे खर्च हुए हैं.' इस रैली में शामिल हुई भीड़ के लिए केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने लोगों को पैसे दिए हैं. कांग्रेस की इस रैली की तैयारी पिछले लंबे समय से चल रही है.
रविवार को रैली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस के प्रमुख नेता भी रैली में दिखे. इस रैली में सोनिया ने विपक्ष पर वार किया और कांग्रेस को आम जनता का हितैशी बताया. राहुल ने अपने भाषण में बार-बार आरटीआई का जिक्र किया. राहुल ने कहा कि आरटीआई को कांग्रेस लेकर आई है.