scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले- मैं भगोड़ा नहीं, इस बार चलाऊंगा दिल्‍ली में सरकार

दिल्‍ली में महज 49 दिनों की सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि वो 'भगोड़े' नहीं हैं. केजरीवाल ने अपनी बात रखने के लिए ऑडियो-वीडियो मैसेज का सहारा लिया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली में महज 49 दिनों की सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि वो 'भगोड़े' नहीं हैं. केजरीवाल ने अपनी बात रखने के लिए ऑडियो-वीडियो मैसेज का सहारा लिया है. इस संदेश को 'आप' की वेबसाइट पर डाला गया है. साथ ही फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए भी इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement

केजरीवाल ने अपने संदेश के जरिये यह समझाने की कोशिश की है कि आखिर उन्होंने सरकार से इस्तीफा देने का कदम क्यों उठाया. वेबसाइट पर अपलोड किए गए 1 मिनट 28 सेकेंड के ऑडियो मैसेज में केजरीवाल कहते हैं कि वह दिल्ली से भागकर नहीं गए, बल्कि उन्होंने उसूलों की वजह से सरकार छोड़ी. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए कहा है कि जिस तरह एक रेल हादसे के बाद शास्त्री जी ने इस्तीफा दे दिया था, उसी तरह विधानसभा में लोकपाल बिल पास नहीं होने की वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

दिल्‍ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए 40 सीटें मांगी है. केजरीवाल कहते हैं, 'अब केवल 28 सीटों से काम नहीं चलेगा. उन्हें 40 सीटें देकर विधानसभा में भेजें, फिर मेरा काम देखें.' केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी और वह सरकार चलाकर दिखाएंगे.

Advertisement

इस ऑडियो मैसेज के अलावा एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसमें चांदनी चौक से पार्टी के उम्मीदवार आशुतोष अरविंद केजरीवाल का इंटरव्यू ले रहे हैं. यह वीडियो 9 मिनट 12 सेकेंड और 9 मिनट 22 सेकेंड के 2 हिस्सों में अपलोड किया गया है. ऑडियो और वीडियो मैसेज हिंदी में रिकॉर्ड किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement