scorecardresearch
 

केजरीवाल ने मोदी को सैल्यूट किया, कहा- पाकिस्तान को झूठे प्रचार पर भी बेनकाब करने की जरूरत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीओके में 28-29 सितंबर की रात को सर्जिकल स्ट्राइक की इच्छाशक्ति दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीओके में 28-29 सितंबर की रात को सर्जिकल स्ट्राइक की इच्छाशक्ति दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा है कि उनके बेशक 100 मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने जो इच्छाशक्ति दिखाई, इसके लिए वो उन्हें सैल्यूट करते हैं.

'बौखला गया है पाकिस्तान'
केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते हमारी सेना ने पीओके में घुसकर बड़ी बहादुरी से बदला लिया. केजरीवाल के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और गंदी राजनीति पर उतर आया है. केजरीवाल ने कहा, 'पिछले दो तीन दिन में ऐसी खबरें देखी गईं कि पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय पत्रकारों को बॉर्डर पर ले जाकर दिखा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई बात ही नहीं हुई. पाकिस्तान दिखाना चाह रहा है कि वहां जिंदगी बिल्कुल सामान्य है, बच्चे खेल रहे हैं. अभी दो दिन पहले यूएन ने भी बयान दिया कि बॉर्डर पर कुछ नहीं हुआ.'

Advertisement

'पाकिस्तान की हरकत से खून खौला'
केजरीवाल ने बीबीसी, न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम लेते हुए भी कहा कि वे कह रहे हैं कि क्या वाकई सर्जिकल स्ट्राइक हुए. केजरीवाल ने एक विदेशी चैनल का नाम लेकर कहा कि उस पर उन्होंने रिपोर्ट देखी जिसमें पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को एलओसी पर ले जाने संबंधी रिपोर्ट देखी. केजरीवाल ने कहा कि ये देखकर खून खौल उठा.

'भारत को झूठा दिखाने की कोशिश कर रहा है PAK'
केजरीवाल ने कहा, 'पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख करने के लिए प्रोपेगंडा कर रहा है. मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि जिस तरह जमीन पर उन्होंने और सेना ने एकजुट होकर पाकिस्तान को मजा चखाया, वैसे ही पाकिस्तान जो भारत को झूठा बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, उसमें भी उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने बेनकाब करें. इस मामले में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है.'

Advertisement
Advertisement