सेना के जवानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने वाले राहुल गांधी को अरविंद केजरीवाल ने निशाना बनाया है. केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान की निंदा करता हूं जो उन्होंने जवानों को लेकर दिया. ये वो मसला है जिस पर हम सभी को साथ रहने की जरूरत है.
राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी जवानों की दलाली कर रहे हैं. इस पर केजरीवाल ने कहा कि इस तरह के शब्द उनके द्वारा उपयोग नहीं किए जाने चाहिए. ये वो समय है जब हम सबको एक साथ सेना के साथ खड़ा होना होगा. राहुल गांधी ने कहा था कि जो हमारे जवान है, जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू कश्मीर में जिन्होंने अपना खून दिया है, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के पीछे आप छुपे हुए हो, उनकी आप दलाली कर रहे हो, ये बिल्कुल गलत है. हिंदुस्तान की सेना ने हिंदुस्तान का काम किया है, आप अपना काम कीजिए, आप हिंदुस्तान के किसान की मदद कीजिए, आप हिंदुस्तान की सेना को सातवें पे कमीशन में पैसा बढ़ा कर दीजिए,ये आपका काम है, ये आपकी जिम्मेदारी है.
हालांकि विवाद बढ़ने के साथ ही शुक्रवार को राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया और कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को मेरा पूरा समर्थन है. मैंने स्पष्ट कहा है, लेकिन सेना के राजनीतिक उपयोग का मैं समर्थन नहीं करता हूं.
I fully support the surgical strikes and I have said so unequivocally, but I will not support using..(1/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 7, 2016
the Indian Army in political posters and propaganda all across the country (2/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 7, 2016