अरविंद केजरीवाल अब सोशल मीडिया पर भी छा गए हैं. हालत यह है कि उन्होंने इसके सबसे बड़े सितारे नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है. यह जानकारी अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने दी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से तो अरविंद केजरीवाल एक हीरो के रूप में उभरे हैं. उनकी पार्टी का चुनाव में प्रदर्शन अप्रत्याशित रहा और टीवी चैनलों और सोशल मीडिया ने उन्हें हाथों-हाथ लिया. उसके बाद से केजरीवाल लगातार लोकप्रिय होते चले गए. हालत यह है कि मोदी को भी पीछे छोड़ गए हैं.
गुरुवार शाम को ट्विटर में कराए गए पोल में 4,693 लोग बीजेपी और मोदी के बारे में बातें कर रहे थे. इनमें से 30.35 फीसदी उनके पक्ष में थे. केजरीवाल के बारे में 3,418 लोग बातें कर रहे थे जिनमें से 36.06 उनके पक्ष में थे. यानी बीजेपी के मुकाबले लगभग 6 फीसदी ज्यादा लोग उनके पक्ष में थे.
ट्विटर इस्तेमाल करने वालों में अरविंद केजरीवाल की पहुंच, उनके प्रति जागरूकता, प्रमुखता और समर्थन कहीं ज्यादा है. इन मामलों में केजरीवाल 424 अंक लेकर उनसे आगे थे जबकि मोदी 218 अंक लेकर दूसरे नंबर पर थे. राहुल गांधी 157 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थे.
अखबार का कहना है कि कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मोदी को अपनी रणनीति बदलनी होगी ताकि लोगों का ध्यान फिर से उनकी ओर जाए. मोदी प्रिंट मीडिया में भी पिछड़ रहे हैं.
एक एक्सपर्ट का कहना है कि कांग्रेस विरोध की हवा में मोदी को ऊंचा स्थान मिला हुआ था लेकिन केजरीवाल ने आकर मीडिया और सोशल मीडिया में उनका स्थान लेना शुरू कर दिया है. दरअसल इन सब में ऐसे लोगों की तादाद बहुत है जो किसी ओर नहीं होते हैं. ऐसे लोग जल्दी ही अपने विचार बदल देते हैं.
बीजेपी और कांग्रेस के पक्के समर्थक अपनी विचारधारा कभी नहीं बदलते. लेकिन युवा वर्ग ने किसी तरह की राजनीतिक विचारधारा नहीं बनाई है और इसलिए वह आम आदमी पार्टी की तरफ हो गया है. लेकिन बीजेपी के प्रवक्ता इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं और वे कहते हैं कि मोदी की जगह बरकरार है.