दिल्ली में बिजली पानी के मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल इसी महीने 23 तारीख से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे. तरीका कुछ अलग होगा. वो बिजली के अनाप शनाप बिलों से परेशान लोगों के घर में जाकर अनशन करेंगे.
हर रोज किसी नए घर में धरना होगा.बिजली कंपनियों के खातों की कैग से जांच और भागते मीटरों की जांच केजरीवाल की अहम मांगें है.
केजरीवाल के अनशन का मकसद जल बोर्ड और बिजली कंपनियों के कथित करप्शन के खिलाफ लोगों को लामंबद करना है. वो लोगों से ये अपील भी करेंगे कि पानी बिजली का आधा बिल ही जमा करें. पब्लिक से सीधे जुड़े इन मुद्दों पर केजरीवाल लोगों का समर्थन जुटाना चाहते है. इसी साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है.