दिल्ली में AAP की सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल PM नरेंद्र मोदी की नीतियों का खुलकर विरोध करेंगे. केजरीवाल जमीन अधिग्रहण बिल को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं. भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करेगी AAP
AAP जमीन अधिग्रहण बिल को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुटी है. 22 अप्रैल को पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर संसद भवन तक मार्च करेगी. इस विरोध मार्च की अगुवाई सीएम अरविंद केजरीवाल करने जा रहे हैं. भूमि बिल पर घिरी मोदी सरकार फिर से लाएगी अध्यादेश
गौरतलब है कि जमीन अधिग्रहण बिल अभी भी संसद में लटका हुआ है. सरकार ने पहले भी अध्यादेश लाकर इसे लागू किया था. अब एक बार फिर से इस पर अध्यादेश लाने की तैयारी हो रही है. दूसरी ओर इस बिल को लेकर AAP, कांग्रेस समेत कई पार्टियां का रुख अब तक निगेटिव ही रहा है. इस पर पार्टियों के बीच आम सहमति 'दूर की कौड़ी' ही कही जा सकती है.