आज पूरे दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर...
कपिल सिब्बल के खिलाफ AAP करेगी बड़ा खुलासा
आम आदमी पार्टी ने दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के खिलाफ आज सनसनीखेज खुलासा करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण का दावा है कि उनके पास सिब्बल के कई काले कारनामों के दस्तावेज हैं. दोपहर एक बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में केजरीवाल ने मीडिया की मौजूदगी में सिब्बल का पर्दाफाश करने की बात कही है.
संजय दत्त के सरेंडर की जगह पर होगा फैसला
मुंबई के 1993 के विस्फोट कांड में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी अभिनेता संजय दत्त ने विशेष टाडा अदालत से गुहार लगाई है कि उन्हें विशेष अदालत के बजाय सीधे पुणे की यरवडा जेल में आत्मसमर्पण करने की इजाजत दी जाए. संजय दत्त की अर्जी पर सुनवाई कर रहे न्यायाधीश जी ए सनप ने सीबीआई से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. इस मामले पर आज सुनवाई होगी.
लालू प्रसाद की गांधी मैदान में रैली
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे. सुबह 8 बजे से ही उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता यहां जुटने शुरू हो जाएंगे. लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप अपने-अपने समर्थकों के साथ रैली में पहुचेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी के अलावा रघुवंश प्रसाद, अब्दुल बारी सिद्दीकी व अन्य नेता भी यहां पहुंचेगे. दोपहर करीब 2 बजे लालू समर्थकों को संबोधित करेंगे.
बीजेपी को आईना दिखाएगी यूथ कांग्रेस
बीजेपी पर निशाना साधते हुए यूथ कांग्रेस आज बीजेपी पर सीधा हमला करेगी. यूथ कांग्रेस आज बीजेपी दफ्तर के बाहर हाथ में आईना लेकर प्रदर्शन करेगी. आईने के साथ ही प्रदर्शन में शामिल यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर भी चलेंगे, जिन पर लिखा होगा, ‘संसद में बहस से भाग रही बीजेपी को आईना दिखाएंगे.
गृह मंत्री पेश करेंगे मासिक रिपोर्ट
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज अपना मासिक रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इस मौके पर वे आर्मी-आइटीबीपी विवाद, अरुणाचल और अन्य मुद्दों पर बोलेंगे. पाकिस्तान और आईएसआई से मिल रही चुनौतियों पर भी बात हो सकती है.
बीकानेर में राहुल गांधी की मीटिंग
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी का यह दौरा महत्वपूर्ण है. राहुल गांधी दिल्ली से सीधे बीकानेर पहुंचेंगे, जहां वे कार्यकारिणी और जिला कांग्रेस कमेटी के अधिकारियों, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस, और पार्टी के स्थानीय निकाय व पंचायती राज के नेताओं के साथ तीन मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे.
राजा भय्या से सीबीआई की पूछताछ
उत्तर प्रदेश के पूर्व जेल मंत्री राजा भय्या से सीबीआई करेगी पूछताछ. कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भय्या को डीएसपी मर्डर केस में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
ओलंपिक में भारत की वापसी के लिए मीटिंग
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी आज भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधिमंडल और भारतीय खेल मंत्रालय के साथ स्विटजरलैंड के लुसैन में मीटिंग करेगा. ओलंपिक से सस्पेंड चल रहे भारतीय ओलंपिक कमेटी की वापसी पर इस मीटिंग में फैसला हो सकता है.