आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल 26 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसकी तैयारियों के लिए दिल्ली के मुख्य सचिव ने बुधवार को सीनियर अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने उप-राज्यपाल नजीब जंग के सामने इच्छा जताई है कि वह उसी एतिहासिक स्थान पर शपथ ग्रहण आयोजित करना चाहते हैं, जहां भ्रष्टाचार विरोधी नायक अन्ना हजारे ने जनलोकपाल विधेयक पारित किए जाने की मांग को अनशन किया था.
ऐसे में 26 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए निगम अधिकारियों से रामलीला मैदान को तैयार करने के लिए कहा गया है. एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा के लिए मुख्य सचिव ने बुधवार सुबह एक बैठक बुलाई है. एनडीएमसी कमिश्नर को भी इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है.
इस बीच, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रामलीला मैदान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जरूरी चीजों की पहचान के लिए सोमवार को इसका मुआयना किया. दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय और केंद्रीय स्तर के अधिकारियों के एक दल ने समारोह स्थल की सुरक्षा जरूरतों का जायजा लेने के लिए दोपहर 3 बजे के करीब रामलीला मैदान का दौरा किया.