scorecardresearch
 

2012 में केजरीवाल ने बटोरी सबसे अधिक सुर्खियां: याहू

सर्च इंजन याहू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन जगत में 2012 में खबरों में सबसे अधिक रहने वाली शख्सियतों में अरविंद केजरीवाल शीर्ष पर रहे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

सर्च इंजन याहू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन जगत में 2012 में खबरों में सबसे अधिक रहने वाली शख्सियतों में अरविंद केजरीवाल शीर्ष पर रहे, जबकि एडल्ट फिल्मों की स्टार अभिनेत्री सनी लियोन सबसे अधिक ढूंढी गई सेलेब्रिटी रही.

Advertisement

याहू के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल इस साल सुखिर्यों में सबसे अधिक छाए रहे और उन्होंने अन्ना हजारे को भी पीछे छोड़ दिया.

केजरीवाल के बाद सबसे अधिक सुखिर्यां गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंटोरी, जबकि तीसरे पायदान पर मलाला युसफजई (पाकिस्तान की एक शिक्षा कार्यकर्ता) रहीं. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राबर्ट वाड्रा क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर रहे.

याहू ने कहा कि रिपोर्ट से स्पष्ट है कि लोगों ने ऑनलाइन जगत में घोटालों एवं विवादों से जुड़ी खबरों में रुचि ली, जबकि बॉलीवुड की गपशप भी लोगों का ध्यान आकर्षित करने में पीछे नहीं रही.

हालांकि खबर बनाने वाली शख्सियतों में ऐश्वर्या राय के प्रसव के बाद वजन बढ़ने की खबर सबसे अधिक छाई रही और इस खबर ने लियोन को भी पीछे छोड़ दिया.

बालीवुड की अन्य शख्सियतों में पूनम पांडे, ‘सैफीना’ (सैफ अली खान और करीना कपूर) व शेर्लिन चोपड़ा.

Advertisement

सबसे अच्छी पोशाक पहने वाली शख्सियतों में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और सोनम कपूर सबसे उपर रहीं, जबकि सबसे खराब पोशाक पहनने वाली सेलिब्रिटी में एकता कपूर अव्वल रहीं.

Advertisement
Advertisement