इन दिनों आम आदमी पार्टी के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा. पार्टी हर बार किसी ना किसी कारण से विवादों में घिरती जा रही है. चंदा उगाही के लिए अरविंद केजरीवाल के विदेश दौरों पर हो रहा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि केजरीवाल एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, गुरुवार को अरविंद केजरीवाल दुबई के लिए रवाना हो गए. लेकिन हंगामा तब मच गया जब ये पता चला कि केजरीवाल विमान के 'बिजनेस क्लास' में सवार होकर दुबई रवाना हुए हैं. जैसे ही ये बात सामने आई विरोधी पार्टियों ने केजरीवाल पर निशाना साधना शुरू कर दिया.
हालांकि, इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केजरीवाल के बिजनेस क्लास के टिकट को दुबई की एक इवेंट कंपनी ने फाइनांस किया है. अब मामला चाहे जो भी हो लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपने विरोधियों को हमला करने का एक मौका जरूर दे दिया है.
बीजेपी ने इस मामले पर केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है.It projects that he is in business of telling lies: Sambit Patra, BJP on reports of Arvind Kejriwal travelling to Dubai in business class
— ANI (@ANI_news) December 4, 2014
They do not have any agenda anymore,he stands thoroughly exposed:RP Rudy on reports of Arvind Kejriwal travelling in business class to Dubai
— ANI (@ANI_news) December 4, 2014