दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से उनके और उनकी पार्टी के पांच नेताओं के खिलाफ दायर कराए गए मानहानि के दीवानी और फौजदारी मामलों से आम आदमी पार्टी नहीं डरेगी. केजरीवाल ने कहा कि जेटली को उस जांच आयोग के साथ सहयोग करना चाहिए जिसे दिल्ली सरकार ने डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए गठित किया है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जेटली को केस दर्ज कराकर आम आदमी पार्टी को डराने का प्रयास नहीं करना चाहिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी.
कोर्ट में केस करके जेटली जी हमें डराने की कोशिश ना करें। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हमारी जंग जारी रहेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
केजरीवाल के मुताबिक अरुण जेटली को जांच आयोग के साथ सहयोग कर अपनी बेगुनाही साबित करनी चाहिए.
Jaitley ji shud cooperate wid the Commission of Enquiry n prove his innocence there
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
केजरीवाल ने कहा कि मानहानि का केस दायर कर वित्त मंत्री ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है और वे अपने ही जाल में फंस गए हैं.
मानहानि का केस करके जेटली जी ने अपने पैरों पर बहुत बड़ी कुल्हाड़ी मार ली है। अपने ही जाल में फँस गए हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
10 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति की मांग
जेटली ने केजरीवाल और पांच अन्य आप नेताओं के खिलाफ मानहानि के मामले दायर किए और 10 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति की मांग की है. वहीं आप के नेता केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ निशाना साधे हुए हैं. आप नेताओं ने तुरंत जेटली के इस्तीफे की मांग तक कर दी.
मेरे किसी मंत्री के ख़िलाफ़ इतना सबूत होता तो हम उसका इस्तीफ़ा ले लेते जैसे तोमर और आसिम का लिया था। भाजपा जेटली जी को बेशर्मी से बचा रही है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
जेठमलानी लड़ेंगे केजरीवाल का केस और कीर्ति को गवाह बनाने की कोशिश
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी मानहानि मामले में कोर्ट में अरविंद केजरीवाल का बचाव करेंगे. जेठमलानी ने कहा कि वह पटियाला हाउस कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका देकर मानहानि मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर करने की मांग करेंगे. वहीं आप नेता संजय सिंह ने बयान दिया है कि AAP की तरफ से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद गवाही दे सकते हैं.
सवालों का जवाब दें जेटली
आप के नेता संजय सिंह ने कहा, ‘मंत्री पद की अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर जेटली अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं. हम इस मामले को दबने नहीं देंगे. हम डीडीसीए के मामलों को लेकर उनको भ्रष्ट ठहराते रहेंगे.’ आप नेता आशुतोष ने कहा कि जेटली को हमें जेल की धमकी नहीं देनी चाहिए और उन्हें तो हमारे सवालों का जवाब देना चाहिए.
जेटली की छवि बिगाड़ना चाहती है AAP
बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा. अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ऐसे आरोप लगा कर आप पार्टी जेटली की छवि बिगाड़ना चाहती है. इससे आम आदमी पार्टी को ही नुकसान होगा.
Iss sab se AAP ka hi nuksaan hone wala hai, says Amit Shah on allegations against Arun Jaitley.
— ANI (@ANI_news) December 21, 2015
दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया
इस बीच, दिल्ली कैबिनेट ने डीडीसीए मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग गठित करने को मंजूरी दी. दिल्ली सचिवालय में सीबीआई के छापे और डीडीसीए के मामलों पर चर्चा के लिए मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया गया है.