व्यंग्य ढूंढ़ने निकलो तो राजनीति से अच्छा कोई मुद्दा नहीं हो सकता है. एक शख्स ने टीवी इंटरव्यू के तौर पर अरविंद केजरीवाल का एक मजाकिया वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर किया. यह वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक निजी एफएम चैनल के रेडियो जॉकी को केजरीवाल स्टाइल में मफलर और आम आदमी पार्टी की टोपी पहने केजरीवाल की मिमिक्री करते देखा जा सकता है. ये केजरीवाल भी आम आदमी और सच्चे आदमी की बात करते दिखता है, मफलर पहन कर खांसता है और जनता के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.
इस नकली केजरीवाल से जब पूछा गया कि हर जगह लोग उन्हें तमाचा क्यों मारते हैं, तो
जवाब मिला,'वो तो मेरे समर्थक हैं. मैं धरने की मांग करता हूं, तो वो मेरे गाल पर चाटा धर देते हैं. '
देखें ये मजेदार वीडियो