scorecardresearch
 

तमाचा मारने वालों को अपना समर्थक मानते हैं ये केजरीवाल, वीडियो वायरल

व्‍यंग्‍य ढूंढ़ने निकलो तो राजनीति से अच्‍छा कोई मुद्दा नहीं हो सकता है. एक शख्‍स ने टीवी इंटरव्‍यू के तौर पर अरविंद केजरीवाल का एक मजाकिया वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर किया. यह वीडियो इन दिनों  काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
ये हैं वायरल वीडियो के नकली केजरीवाल
ये हैं वायरल वीडियो के नकली केजरीवाल

व्‍यंग्‍य ढूंढ़ने निकलो तो राजनीति से अच्‍छा कोई मुद्दा नहीं हो सकता है. एक शख्‍स ने टीवी इंटरव्‍यू के तौर पर अरविंद केजरीवाल का एक मजाकिया वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर किया. यह वीडियो इन दिनों  काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में एक निजी एफएम चैनल के रेडियो जॉकी को केजरीवाल स्टाइल में मफलर और आम आदमी पार्टी की टोपी पहने केजरीवाल की मिमिक्री करते देखा जा सकता है. ये केजरीवाल भी आम आदमी और सच्‍चे आदमी की बात करते दिखता है, मफलर पहन कर खांसता है और जनता के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.

इस नकली केजरीवाल से जब पूछा गया कि हर जगह लोग उन्‍हें तमाचा क्‍यों मारते हैं, तो जवाब मिला,'वो तो मेरे समर्थक हैं. मैं धरने की मांग करता हूं, तो वो मेरे गाल पर चाटा धर देते हैं. '

देखें ये मजेदार वीडियो

Advertisement
Advertisement