scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के लिए 100 करोड़ रुपये जुटाएगी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी

दिल्ली चुनाव में अपनी कामयाबी से उत्साहित अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए उसने 100 करोड़ रुपए जुटाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. यह खबर अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' ने दी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली चुनाव में अपनी कामयाबी से उत्साहित अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए उसने 100 करोड़ रुपए जुटाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. यह खबर अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' ने दी.

Advertisement

अखबार ने लिखा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव में 100 उम्मीदवार उतारेगी और हर उम्मीदवार पर वह 1 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. इसका मतलब हुआ कि पार्टी कम से कम 100 करोड़ रुपये का कोष बनाएगी. दिल्ली विधान सभा चुनाव में पार्टी ने 20 करोड़ रुपये का कोष बनाया था.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अखबार को बताया कि 309 जिलों में उनकी इकाइयां हैं और पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पार्टी इससे भी ज्यादा लोगों को लड़वा सकती है. संजय सिंह को पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा है.

उनके सहयोगी पंकज गुप्ता ने बताया कि हमारी पार्टी के आकलन के मुताबिक हमें हर सीट के लिए एक करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी. पार्टी उम्मीदवार की ओर से खर्च की गई राशि से दोगुना खर्च करेगी. लोकसभा चुनाव में हर उम्मीदवार को 25 लाख रुपये तक खर्च करने की इजाजत है. इसका मतलब यह हुआ कि पार्टी इसका दोगना या तीन गुना खर्च करेगी. यानी हर लोकसभा सीट के लिए करीब एक करोड़ रुपये का खर्च.

Advertisement

पार्टी ने विधान सभा चुनाव में 20 करोड़ रुपये जुटाए थे. उसके बाद उसने लोगों से चंदा लेना बंद कर दिया था. पार्टी अब फिर से लोगों से चंदा लेना शुरू कर चुकी है. अब तक उसने दो करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. हर दिन पार्टी को औसतन 10 लाख रुपये तक चंदा आ रहा है.

Advertisement
Advertisement