3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग को लेकर पूरी दिल्ली सरकार धरने पर बैठी है. केजरीवाल एंड कंपनी रेल भवन के पास से ही दिल्ली की सरकार चला रहे हैं. पर विरोधियों को उनका यह अंदाज बिल्कुल रास नहीं आ रहा. बीजेपी का आरोप है कि यह सियासी नौटंकी है जिसके जरिए मुद्दों से ध्यान बंटाने की कोशिश हो रही है. वहीं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ऐसा क्या है जो केजरीवाल कहेंगे वही सही होगा?
बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस और AAP की मैच फिक्सिंग की वजह से आज दिल्ली में अराजकता की स्थिति है. इस सियासी नौटंकी की वजह से आम आदमी को परेशानी हो रही है. सच तो यह है कि लोगों ने CWG घोटाले पर AAP की चुप्पी पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. केजरीवाल सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. इसलिए केजरीवाल इन अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धरने पर बैठे हैं.'
उन्होंने कहा, 'केजरीवाल बयान देते हैं कि 26 जनवरी वीआईपी लोगों के लिए एक दिखावा है. इस तरह की सोच संविधान के खिलाफ है और लोकतंत्र के लिए खतरा भी. आम आदमी पार्टी के लोग नक्सलियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं जिन्हें संविधान में विश्वास नहीं है.'
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'पहले केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ उनकी सरकार धरने पर बैठेगी. अब लाखों लोगों को धरने से जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं. ऐसा करने में कांग्रेस उनकी मदद करेगी. कांग्रेस बीजेपी से खुद को बचाने के लिए AAP का सहारा ले रही है. 2012 में अन्ना हजारे के आंदोलन में केजरीवाल ने कहा था कि अब धरने से काम नहीं चलेगा, सरकार बनानी होगी. जबकि अब जबकि वो सरकार बना चुके हैं तो बोल रहे हैं, धरना करना जरूरी है.'
‘न खाता न बही, केजरीवाल जो कहे वही सही’
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का अरविंद केजरीवाल पर तंज, 'न खाता न बही, केजरीवाल जो कहे वही सही'. शिंदे पर भ्रष्टाचार के आरोप के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पहले केजरीवाल इस सवाल का जवाब दें कि चुनाव के दौरान जो चंदा लिया था वो अन्ना के पास कितना लेकर गए.'