iChowk: बचपन में मेरे साथ बलात्कार हुआ था...
मेरे फैशन डिजाइनर मित्र राकेश अग्रवाल ने मुझे अपनी आपबीती सुनाई. और बताया कि बचपन में उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा. जब वो तीन-चार साल के थे उन्हें किस तरह से प्रताड़ित किया गया? उनके साथ उस वक्त क्या-क्या नहीं हुआ. बाल यौन शोषण की एक दुखद कहानी. पढ़ें केवल www.iChowk.in पर-
X
बाल यौन शोषण की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं
- नई दिल्ली,
- 20 मई 2015,
- (अपडेटेड 20 मई 2015, 5:40 PM IST)
मेरे फैशन डिजाइनर मित्र राकेश अग्रवाल ने मुझे अपनी आपबीती सुनाई. और बताया कि बचपन में उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा. जब वो तीन-चार साल के थे उन्हें किस तरह से प्रताड़ित किया गया? उनके साथ उस वक्त क्या-क्या नहीं हुआ. बाल यौन शोषण की एक दुखद कहानी. पढ़ें केवल www.iChowk.in पर-