scorecardresearch
 

COVID-19 की चुनौती से जूझ रहा है केरल और राज्यपाल ख़ान हिल स्टेशन पर मना रहे हैं छुट्टी

राज्यपाल खान, उनका परिवार और 60 सदस्यों का क्रू शनिवार को पोनमुडी हिल स्टेशन पहुंचा. राज्यपाल और उनका ये सारा अमला सोमवार दोपहर बाद राजभवन लौटेगा. बता दें कि COVID-19 के खतरे को देखते हुए हिल स्टेशन पर पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं है.

Advertisement
X
आरिफ मोहम्मद खान की फाइल फोटो (IANS)
आरिफ मोहम्मद खान की फाइल फोटो (IANS)

Advertisement

  • सिनेमा हॉल और अहम पर्यटक स्थल बंद
  • छुट्टी पर पोनमुडी हिल स्टेशन गए राज्यपाल

केरल को इस वक्त जन स्वास्थ्य को लेकर बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. राज्य से अभी तक COVID-19 (कोरोना वायरस) का सामना करना पड़ रहा है. केरल में कोरोना वायरस के कुल 24 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, करीब 11,000 लोग राज्य में निगरानी में हैं.

केरल में भीड़ को किसी जगह पर एकत्र रोकने के लिए सिनेमा हॉल और अहम पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए हैं. एक तरफ राज्य में ये सब चल रहा है, वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने परिवार के साथ तिरुवनंतपुरम के एक हिल स्टेशन पर वीकेंड की छुट्टी बिताने का फैसला किया.

राज्यपाल खान, उनका परिवार और 60 सदस्यों का क्रू शनिवार को पोनमुडी हिल स्टेशन पहुंचा. राज्यपाल और उनका ये सारा अमला सोमवार दोपहर बाद राजभवन लौटेगा. बता दें कि COVID-19 के खतरे को देखते हुए हिल स्टेशन पर पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोरोना: वो वायरस जिसने 141 देश के लोगों को पहुंचा दिया 'ICU' में

राज्य सरकार से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि गेस्ट हाउस में 7 कमरे और 5 कमरे KTDC होटल में बुक कराए गए हैं. राज्यपाल के साथ गई टीम में उनका निजी स्टाफ, डॉक्टर्स और 40 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त बल है. सुरक्षा टीम का नेतृत्व डीएसपी नेदुमंगड कर रहे हैं. राज्य मुख्यालय से दूर पोनमुडी में तैनात होने की वजह से इस अधिकारी को COVID-19 पर होने वाली अहम बैठक से दूर रहना पड़ा है.

रविवार रात को @KeralaGovernor ने पोनमुडी की यात्रा के कुछ फोटो ट्वीट किए. ‘इसमें लिखा गया है- “माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान और श्रीमती रेशमा आरिफ पोनमुडी के इको-टूरिज्म साइट पर गाइड्स/गार्ड्स से बात की. उन्हें ट्रैकिंग गतिविधियों के बारे में बताया गया. माननीय राज्यपाल ने ये जानने में दिलचस्पी दिखाई कि कैसे पोनमुडी के आदिवासी समुदायों को इको-टूरिज़्म लाभ पहुंचा रहा है."

एक और ट्वीट में कहा गया, ज़िला वन अधिकारी श्री के आई प्रदीप कुमार और रेंज ऑफिसर पलोड ने माननीय राज्यपाल को आदिवासी बस्ती के कल्याण के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया. बस्ती में बीमारी को फैलना रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी विचार किया गया.

एक ट्वीट में लिखा गया, माननीय राज्यपाल श्री आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने वनश्री काउंटर का भी दौरा किया जहां वन के विभिन्न उत्पादों को बेचा जाता है. स्टाफ ने उन्हें वनश्री की कार्यप्रणाली के बारे में बताया. उन्हें वन विभाग की ओर से #प्रोजेक्टग्रीनग्रास के जरिए चलाए जाने वाले कचरा प्रबंधन की भी जानकारी दी गई.

Advertisement

कांग्रेस विधायक के. साबरीनाथन ने इंडिया टुडे से कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे मुश्किल समय में भी राज्यपाल 60 लोगों के दल के साथ पोनमुडी में छुट्टी मना रहे हैं. CPI(M) विधायक वी के प्रसांत ने भी ऐसे अहम वक्त पर राज्यपाल की यात्रा की आलोचना की. प्रसांत ने कहा, “हम सभी संकट से उबरने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. राज्य की मशीनरी दिन रात जुटी है. उन्हें (राज्यपाल) छुट्टी पर जाने का पूरा अधिकार है लेकिन ऐसे वक्त में इससे बचा जाना चाहिए था.”

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असरः नॉनवेज का विकल्प बना कटहल, दाम हुआ दूना

Advertisement
Advertisement