रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर नेताओं की बदजुबानी रुकने का नाम नहीं ले रही. ताजा बयान आया है ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक का. डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हलदार ने कहा कि जब तक धरती रहेगी, तब तक रेप होते रहेंगे.
अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए दीपक हलदार ने कहा, 'पहले भी रेप होते थे. आज भी हो रहे हैं. जब तक धरती रहेगी, तब तक रेप होते रहेंगे.' सियासी बवाल मचने के बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी.
उन्होंने कहा, 'पत्रकारों को इस बयान को दूसरे तरह से पेश नहीं करना चाहिए. हम रेप का समर्थन नहीं करते. मैंने ऐसा क्यों कहा? क्योंकि यह एक सामाजिक समस्या है. ममता बनर्जी अकेले इसका समाधान नहीं कर सकतीं. न ही कोई और...इसलिए हम सबको एक साथ आकर इसका समाधान निकालना होगा.'
यह पहला मौका नहीं है जब टीएमसी के किसी नेता ने ऐसी बयानबाजी की है. जुलाई में पार्टी के सांसद तपस पाल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें सीपीएम की महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुष्कर्म करने की बात कहते सुना जा सकता था.
हाल ही में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी उस वक्त विवाद को जन्म दे दिया, जब उन्होंने 16 दिसंबर की वारदात को रेप की 'एक छोटी घटना' बताया. हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान पर सफाई भी देनी पड़ी.