scorecardresearch
 

CAA: आर्मी चीफ को असदुद्दीन ओवैसी का जवाब- पद की हद जानना भी लीडरशिप

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आर्मी चीफ पर पलटवार किया है और लिखा है कि अपने कार्यालय की हद जानना भी एक नेतृत्व ही है.

Advertisement
X
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फोटो: PTI)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फोटो: PTI)

Advertisement

  • असदुद्दीन ओवैसी का आर्मी चीफ को जवाब
  • कार्यालय की हद जानना भी लीडरशिप: ओवैसी
  • आर्मी चीफ ने हिंसक विरोध प्रदर्शन पर उठाए थे सवाल

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में हुई हिंसा पर सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान से राजनीतिक हलचल मच गई है. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आर्मी चीफ पर पलटवार किया है और लिखा है कि अपने कार्यालय की हद जानना भी एक नेतृत्व ही है. बता दें कि आर्मी चीफ ने एक कार्यक्रम में छात्र नेताओं पर हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘अपने कार्यालय की हद जानना भी एक नेतृत्व ही है. नेतृत्व वो है जो नागरिकता को सर्वोच्च स्थान पर रखे और उस संस्था की अखडंता को बरकरार रखें जिसकी आप अगुवाई कर रहे हो.’

Advertisement

उनके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी आर्मी चीफ के बयान पर जवाब दिया और ट्वीट किया कि आपके बयान से मैं सहमत हूं, लेकिन वो भी लीडर नहीं होते हैं जो अपने फॉलोवर्स को सांप्रदायिक हिंसा में शामिल होने के लिए मंजूरी देते हैं.

क्या बोले थे आर्मी चीफ?

बता दें कि गुरुवार को ही एक कार्यक्रम के दौरान आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा था कि नेतृत्व वही है जो लोगों को दिशा दे. नेतृत्व के बारे में एक चीज़ साफ है कि जब आप कुछ करते हैं तो लोग आपको फॉलो करते हैं. नेतृत्व करना आसान दिखता है, लेकिन ऐसा है नहीं.

आर्मी चीफ ने कहा कि लीडर वही है जो आपको सही दिशा में ले जाए, जो गलत दिशा में ले जाए वो लीडर नहीं है. जैसा कि आजकल बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटियों में छात्र नेता एक भीड़ को शहरों में हिंसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ये कोई लीडरशिप नहीं है.

देश के 22 कैंपसों में हुआ था विरोध

सेना प्रमुख के इसी बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी बढ़ती जा रही है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी, यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी समेत देश के कुल 22 कैंपस में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था.

Advertisement

यूनिवर्सिटियों के बाद ये विरोध प्रदर्शन देश के अलग-अलग हिस्सों में फैल गया था, दिल्ली-यूपी के कई इलाकों में इस दौरान हिंसा भी हुई थी. देशभर में हुई हिंसा में कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के बाद विपक्ष CAA, NRC  और NPR के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहा था.

Advertisement
Advertisement