scorecardresearch
 

धर्म संसद: ओवैसी बोले- कांग्रेस हमेशा खामोशी से करती आई है हिंदुत्व की राजनीति

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को खुलकर कह देना चाहिए कि वहहिंदुत्व की विचारधारा को मानती है. कांग्रेस पहले भी मिली हुई थी. अब उनको यह तय करना है कि वो टीम हिंदुत्व का साथ देंगे या टीम इंडिया का जो धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास रखती है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- पीटीआई)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • धर्म संसद कार्यक्रम में शामिल हुए असदुद्दीन ओवैसी
  • कांग्रेस हिंदुत्व की विचारधारा को मानती है: ओवैसी

आजतक के धर्म संसद कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा खामोशी से हिंदुत्व की राजनीति करती आई है.

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को खुलकर कह देना चाहिए कि वह हिंदुत्व की विचारधारा को मानती है. कांग्रेस पहले भी मिली हुई थी. अब उनको यह तय करना है कि वो टीम हिंदुत्व का साथ देंगे या टीम इंडिया का जो धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास रखती है. छुप-छुपकर हिंदुत्व की राजनीति करना कांग्रेस को बंद करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: प्रियंका के बयान पर ओवैसी का तंज- कट्टर हिंदुत्व विचारधारा को गले लगाना अच्छी बात

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पहले भी मिली हुई थी. राम चबूतरा बाबरी मस्जिद के बाहर था लेकिन चोरों की तरह अंदर मूर्तियां रखी गईं. उस वक्त अगर पंडित नेहरू चाहते तो उत्तर प्रदेश के तत्कालीन सीएम जीबी पंत को सख्ती से कह सकते थे लेकिन पंडित नेहरू सिर्फ एक खत लिखकर खामोश हो गए. सिर्फ मस्जिद की बात आने पर कानून-व्यवस्था का मुद्दा सामने आ जाता है.

यह भी पढ़ें: गोमांस के शक में पिटाई पर ओवैसी का PM पर तंज- सीखें कैसा होता है न्यायपूर्ण समाज

ओवैसी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने भी अपनी सियासी रोटी हमारे खून पर सेकी है. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद जब दोबारा मुलायम सिंह यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने तो वो इस मामले में सोते रहे. उन्होंने केस में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया. जिन लोगों को हमने रक्षक समझा, उन्हीं लोगों ने हमें नुकसान पहुंचाया है.

पीएम मोदी से अपील

ओवैसी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वो भूमि पूजन में न जाएं. अगर वो जाते हैं तो वो इस देश की जनता और संविधान के खिलाफ बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. ऐसा है तो नरेंद्र मोदी कांग्रेस के तमाम लीडर्स को लेकर जाएं. जिस तरह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में आपको गले लगाया था, वैसे ही राम और श्याम की जोड़ी बनकर जाइए.'

Advertisement
Advertisement