scorecardresearch
 

ओवैसी की मांग: भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर हो 3 साल जेल

ओवैसी ने कहा की केंद्र सरकार ऐसा कानून बनाए कि जिसके तहते अगर कोई शख्स किसी भारतीय को पाकिस्तान कहता है, तो ऐसे में कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और लोगों के लिए तीन साल की सजा का प्रवाधान किया जाए.

Advertisement
X
AIMIM के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में भारतीय मुसलमानों के हक में एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की है.

ओवैसी ने कहा की केंद्र सरकार ऐसा कानून बनाए कि जिसके तहत अगर कोई शख्स किसी भारतीय को पाकिस्तानी कहता है, तो ऐसे में कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और लोगों के लिए तीन साल की सजा का प्रवाधान किया जाए.

पाकिस्तानी कहने का चलन

बता दें कि कुछ लोग भारतीय मुसलमानों को आए दिन लोग पाकिस्तान भेजने और उन्हें पाकिस्तानी कहकर ताना देते रहे हैं. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की.

ओवैसी का पाक के खिलाफ सख्त तेवर

Advertisement

बता दें कि ओवैसी का पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया रहा है. ओवैसी ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का पक्ष लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान अगर वाकई में अपने आप को इस्लामिक मुल्क कहता है तो पाकिस्तान को बताना पड़ेगा कि इस्लाम में रहम किसको बोलते हैं.’ जिस तरह जंग-ए-बदर में अल्लाह के रसूल ने उन तमाम कैदियों को माफ किया, अगर पाकिस्तान इस्लामिक मुल्क है तो पाकिस्तान को मिसाल पेश करनी पड़ेगी. बताओ क्या पाकिस्तान तुम्हारे पास रसूल की तरह रहम है. क्या तुम वाकई में जानते हो कि इस्लाम में माफी किसको कहते हैं. अगर तुम अपने आपको इस्लामी मुल्क बोलते हो तो तुम्हारी जेलों में जो हिंदुस्तानी बैठे हैं, उन्हें रिहा करो और दुनिया के सामने पैगाम दो कि इस्लाम में माफी किसको कहते हैं.

'हाफिज सईद नासूर'

ओवैसी ने कहा था कि हाफिज सईद अवाम के लिए नासूर है. वह सरासर झूठ बोलता है. मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों का वही मास्टरमाइंड रहा है. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) तक उसे आतंकी बता चुका है.

ओवैसी पाकिस्तान की सरजमी से पाकिस्तान को बुरा भला कह कर आए थे. उन्होंने कहा कि था आप अपने देश के मुसलमानों की चिंता करो, भारतीय मुसलमान अपने देश में बहुत खुश हैं.

Advertisement
Advertisement