scorecardresearch
 

'आतंकियों की जेबें भरते हैं ओवैसी, 2024 में हो जाएगा उनका अंत'

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर आतंकवादियों को फंडिंग करने का आरोप लगाया है. राजा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा हैदराबाद लोकसभा सीट भी जीत लेगी, जिससे ओवैसी का अंत हो जाएगा.

Advertisement
X
भाजपा विधायक टी राजा सिंह.
भाजपा विधायक टी राजा सिंह.

Advertisement

तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर आतंकवादियों को 'फंडिंग' करने का आरोप लगाया है. राजा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा हैदराबाद लोकसभा सीट भी जीत लेगी, जिससे 'ओवैसी का अंत' हो जाएगा. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में राजा सिंह ने कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी आतंकवादियों को पैसे देते हैं और उनके क्षेत्र में विभिन्न देशों के 7 हजार से ज्यादा मुसलमान रह रहे हैं. ओल्ड सिटी में लोग ओवैसी के खिलाफ हैं क्योंकि वहां उन्होंने कोई काम नहीं किया. भाजपा 2024 में हैदराबाद लोकसभा सीट जरूर जीतेगी और यह ओवैसी का अंत होगा.''

राजा से पहले गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि ''देश में कहीं भी आतंकी हमला होता है, तो उसकी जड़ें हैदराबाद से होती हैं. '' उन्होंने हैदराबाद को आतंकियों के लिए सेफ जोन बताया. रेड्डी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा था, ''उन्होंने कार्यभार संभालने से पहले भी अपमानजनक तरीके से बात की है. इस तरह गैरजिम्मेदाराना रवैये से बात करना एक मंत्री को शोभा नहीं देता. लेकिन हमें उनसे इसी तरह की बातों की उम्मीद है क्योंकि उन्हें (बीजेपी) जहां भी मुसलमान दिखते हैं, आतंकवादी नजर आते हैं.''

Advertisement

गृह राज्य मंत्री के बयान का समर्थन करते हुए राजा सिंह ने कहा, ''मैं किशन रेड्डी के साथ हूं क्योंकि जब हैदराबाद में बम ब्लास्ट हुए थे, तब उसके आरोपी इसी इलाके से थे. अगर हम गुजरात का हरेन पांड्या मामला देखें तो भी आरोपी उनके ही क्षेत्र से थे. 12 आईएसआईएस आतंकवादी भी उन्हीं के इलाके से पकड़े गए थे.'

राजा सिंह ने आगे कहा कि मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि ओवैसी से डरते हैं. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में भी एनआरसी लागू होना चाहिए ताकि जो मुसलमान हैदराबाद के नहीं हैं, उन्हें निकाला जा सके. भाजपा विधायक ने कहा, ''आज देश के विकास के लिए मुसलमान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं. ओवैसी को यह भी नहीं कहना चाहिए कि नरेंद्र मोदी मुस्लिम विरोधी हैं. ओवैसी खुद मुसलमानों के लिए कुछ नहीं करते और खुद को उनका रक्षक बताते हैं.''

Advertisement
Advertisement