scorecardresearch
 

वाजपेयी को भारत रत्न पर ओवैसी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने साधा निशाना

एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिये जाने पर सवाल खड़ा करके विवाद पैदा कर दिया.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिये जाने पर सवाल खड़ा करके विवाद पैदा कर दिया.

Advertisement

ओवैसी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को पद्म विभूषण दिए जाने पर भी विरोध जताया. वाजपेयी और आडवाणी को ये शीर्ष नागरिक सम्मान दिए जाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसलों पर ओवैसी के बयान की निंदा करते हुए बीजेपी ने सोमवार को कहा कि एमआईएम सांसद मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

ओवैसी ने रविवार रात यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि आडवाणी को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण कैसे दिया जा सकता है, जो आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. एमआईएम सांसद का इशारा आडवाणी के खिलाफ बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े मामले से था. ओवैसी ने कहा, 'वही आडवाणी जिन्होंने अपनी रथयात्रा से देश में विनाश फैलाया. यह संभवत: ऐसे किसी व्यक्ति को पद्म विभूषण दिये जाने का पहला मामला होगा, जो आपराधिक मामलों का सामना कर रहा हो.'

Advertisement

एमआईएम सांसद ने आरोप लगाया कि वाजपेयी ने अयोध्या मुद्दे पर पांच दिसंबर, 1992 को एक भाषण में कुछ विवादास्पद टिप्पणियां की थीं, जिसके वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चुटीले लहजे में कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ लोग चाहते हैं कि ओसामा बिन लादेन को कोई बड़ा पुरस्कार दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'इसलिए ये लोग देश के लिए योगदान देने वाले और बलिदान देने वालों को सम्मानित करने पर सवाल उठाएंगे, क्योंकि इस तरह का सम्मान दिया जाना उन्हें पसंद नहीं आता. उन्हें देश के खिलाफ रहने वाले लोग पसंद आते हैं.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement