scorecardresearch
 

अमित शाह के बयान पर ओवैसी ने खड़े किए सवाल, शेयर किया 2014 का वीडियो

राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के मुद्दे पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि वो हमें ऐसे पेश करना चाहते हैं, जैसे हम बिना कारण और बिना जानकारी के इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • असदुद्दीन ओवैसी का अमित शाह पर पलटवार
  • NRC पर वीडियो शेयर कर याद दिलाया भाषण

राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के मुद्दे पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि वो हमें ऐसे पेश करना चाहते हैं जैसे हम बिना कारण और बिना जानकारी के इसका विरोध कर रहे हैं.

ओवैसी ने censusindia नाम के पेज की जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि यह चलने वाला नहीं है, सबूत बेहद स्पष्ट है. censusindia.gov.in पेज के जिस लाइन का जिक्र ओवैसी ने किया है उसमें लिखा है, 'भारत एक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) स्थापित करने की प्रक्रिया में है. यह राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के निर्माण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करने की दिशा में पहला कदम है. नागरिक पंजीकरण प्रणाली को एनपीआर से जोड़ा गया है.'

Advertisement

0_122419094437.jpgओवैसी ने इसी पेज का हवाला दिया है

ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, 'वजीर ए दखला, यह संसद में आपका कथन था, कानूनी स्पष्टीकरणों के बारे में यह आपका बहुत विडंबनापूर्ण विवरण था, जिस पर हम विश्वास कर रहे थे.'

ओवैसी ने लिखा, 'आप भ्रमित हैं, इसलिए यहां आपके अपने मंत्रालय ने 2014 की प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.'

ओवैसी का ये कमेंट अमित शाह के एएनआई को दिए गए इंटरव्यू के बाद आया है. दरअसल, इस इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना पर अमित शाह ने मंगलवार को कहा, 'अगर हम कहें कि सूर्य पूर्व से उगता है तो ओवैसी जी कहेंगे कि सूर्य पश्चिम से उगता है. फिर भी मैं उन्हें फिर से विश्वास दिलाता हूं कि नागरिकता संशोधन कानून का NRC से कोई लेना-देना नहीं है.'

Advertisement
Advertisement