असम के डिब्रूगढ़ में एक नाबालिग लड़की के साथ चार छात्रों ने कथित रूप से गैंगरेप किया. मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में है.
डिब्रूगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिरण्य बर्मन ने बताया कि घटना शनिवार रात की है. लड़की अपने एक पड़ोसी लड़के के साथ डिब्रूगढ़ स्टेशन गई थी. दोनों को तिनसुकिया जिले में पानीटोला जाना था और वे ट्रेन पकड़ने स्टेशन गए थे. उन्होंने बताया कि चारों आरोपी छात्रों ने पहले तो पड़ोसी लड़के के साथ मारपीट भी की और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, लड़की के साथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बर्मन ने बताया कि सभी चार लड़को के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि तीन युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.