दिल्ली गैंगरेप पर दिए बयान के बाद आसाराम बापू ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने मीडिया पर अपने को बदनाम करने का आरोप लगाया है. आसाराम का कहना है कि हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं. इस पर बहुत ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
अभी दो दिन पहले ही आसाराम ने दिल्ली गैंगरेप पर विवादित बयान दिया था जिसकी मीडिया में बहुत अलोचना हुई थी. आसाराम ने कथित रूप से टिप्पणी की थी कि पीड़िता को आरोपियों को भाई संबोधित करना चाहिए था और सरस्वती मंत्र का जाप करना चाहिए था.
आसाराम ने कहा था कि पीड़िता भी दुष्कर्म के आरोपियों के जितना ही दोषी है. उसे आरोपियों के सामने भीख मांगनी चाहिए थी. इस बयान के बाद मीडिया में आसाराम का यह बयान खूब उछला और राजनीतिक दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी भर्त्सना की. इसी बात पर अब आसाराम बापू ने एक नया बयान दे दिया है.