scorecardresearch
 

याचिका खारिज होने की नौबत आई, तो आसाराम ने ट्रांजिट जमानत की अर्जी वापस ली

यौन उत्‍पीड़न केस में फंसे कथावाचक आसाराम ने गुजरात हाईकोर्ट से अपनी ट्रांजिट जमानत की अर्जी वापस ले ली है. पुलिस के सामने हाजिर होकर नोटिस का जवाब देने की मियाद खत्‍म होता देखकर आसाराम ने अदालत में ट्रांजिट जमानत की याचिका दाखिल की थी.

Advertisement
X
आसाराम बापू
आसाराम बापू

यौन उत्‍पीड़न केस में फंसे कथावाचक आसाराम ने गुजरात हाईकोर्ट से अपनी ट्रांजिट जमानत की अर्जी वापस ले ली है. पुलिस के सामने हाजिर होकर नोटिस का जवाब देने की मियाद खत्‍म होता देखकर आसाराम ने अदालत में ट्रांजिट जमानत की याचिका दाखिल की थी.

Advertisement

गुजरात हाईकोर्ट ने यह संकेत दे दिया था कि आसाराम की अर्जी खारिज की जा सकती है. इसके बाद ही आसाराम की ओर से अर्जी वापस ली गई.

अब तक की जानकारी के मुताबिक, आसाराम शुक्रवार को भी पुलिस के सामने पेश नहीं होने जा रहे हैं. अपने समधी के निधन को इसकी वजह बताते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी है.

दूसरी ओर, पुलिस उन्हें राहत देने के मूड में नहीं है. अगर वे शुक्रवार रात 9 बजे तक पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए, तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा है कि अगर शुक्रवार शाम तक आसाराम पूछताछ के लिए नहीं पेश होते हैं, तो शनिवार को उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement