आध्यात्मिक गुरु आसाराम पुलिस के शिकंजे में हैं. उन्हें शनिवार देर रात इंदौर में गिरफ्तार करने के बाद विमान से दिल्ली लाया गया और फिर दिल्ली से जोधपुर भी उन्हें हवाई रास्ते से ही लाया गया. आसाराम दोपहर करीब 12:15 बजे जोधपुर पहुंचे. आसाराम ने जोधपुर पहुंचने के बाद कहा कि जेल जाने से वो अपवित्र हो जाएंगे.
वहीं पुलिस उन्हें लेकर मौका-ए-वारदात पर गई. वहां उनसे पूछताछ की गई. सूत्रों की माने तो बाबा ने कहा कि उन्होंने लड़की के साथ कुछ नहीं किया बल्कि कुटिया में ले जाकर उसे प्रवचन दिया और दूध भी पिलाया. जोधपुर में 40 मिनट घुमाने के बाद उन्हें आरएसी गेस्ट हाउस ले जाया गया.
इससे पहले जोधपुर पहुंचते ही आसाराम ने कहा कि वो जेल नहीं जाएंगे. आसाराम ने कहा, 'जेल में अपराध प्रवृत्ति के लोग रहते हैं. वहां जाने से मैं अपवित्र हो जाऊंगा.'
इंदौर से दिल्ली की उड़ान के दौरान आसाराम अपनी सीट पर बैठे-बैठे माला जपते रहे. आसाराम को जोधपुर में पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
जोधपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आसाराम के समर्थकों का हंगामा देखते हुए जोधपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जोधपुर में आएसी की चार कंपनियों को तैनात किया गया है. साथ ही बाहर से आने वाले आसाराम के समर्थकों को जोधपुर में नहीं आने दिया जा रहा है. शनिवार को जोधपुर में ही आसाराम के समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था, जिसमें एक मीडियाकर्मी को काफी चोट भी आई थी.
पढ़ें: आखिर संत क्यों हैं आसाराम?
आसाराम ने फिर अलापा बेगुनाह होने का राग...
आसाराम ने गिरफ्तारी से पहले अपने भक्तों से कहा, 'मैं ऐसा गुनेहगार नहीं हूं जैसा मेरे साथ व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन इसमें इनका कोई दोष नहीं है. तुम इन्हें बद-दुआ मत देना. 27 को नोटिस थमाया 30 को आपको हाजिर होना है. मैंने 30 की टिकट करा ली. सुबह मेरा शरीर ने साथ नहीं दिया तो टिकट कैंसिल करा ली. शाम को मैंने टिकट करा ली जेट एयरवेज की थी, मुझे पक्का याद है. कुछ कारण से वो फ्लाइट मिस हो गई. पुलिस निकल चुकी है, अपने को इंदौर पहुंचने का समन थमाया है, तो इंदौर पहुंचना ही उचित है, तो लोकल रास्तों से इंदौर आ गया. कई भक्तों को भी पता नहीं चला कि मैं इंदौर आ गया हूं. हमें पता चला की पुलिस 4 बजे पहुंचेगी. मैं 2.30 बजे से उनका इंतजार कर रहा हूं, जो पूछना है पूछ ले.'
Video: स्वांग रचने में माहिर हैं आसाराम
कानून से ऊपर कोई नहीं: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आसाराम की गिरफ्तारी पर कहा, 'देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है. बीजेपी ने आसाराम का समर्थन करके अपना असली चेहरा दिखा दिया है. मैं मीडिया पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं.'
आसाराम को मिल रहा है वीआईपी ट्रीटमेंट
जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन आसाराम को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का जो आरोप पुलिस पर लग रहा था वो दिल्ली एयरपोर्ट पर भी दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मौजूद आसाराम से मिलने उनके भक्त तो पहुंच गए, लेकिन मीडिया को आसाराम से मिलने की इजाजत नहीं थी.