scorecardresearch
 

आसाराम बापू का सोनिया, राहुल पर आरोप- मां-बेटे के इशारे पर मुझे फंसाया गया

यौन शोषण के आरोप में फंसे आध्‍यात्मिक गुरु आसाराम बापू ने यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मां-बेटे के इशारे पर उन्‍हें फंसाया गया.

Advertisement
X
आसाराम बापू
आसाराम बापू

नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में फंसे आध्‍यात्मिक गुरु आसाराम बापू ने यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर का नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि मां-बेटे के इशारे पर उन्‍हें फंसाया गया.

Advertisement

अपने समधी के अंतिम संस्‍कार के लिए भोपाल पहुंचे आसाराम बापू ने गुरुवार को कहा कि उन्‍हें मां-बेटे के इशारे पर फंसाया जा रहा है. पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि क्या आपको इस विवाद के पीछे साजिश नजर आती है, तो उनका जवाब था, 'मैं आपको क्या बताऊं, मैं किसी पार्टी का विरोध नहीं करना चाहता, मुझे लोग बताते हैं कि मैडम और उनके सुपुत्र के इशारे पर यह सब हो रहा है. ठीक है करने दो, जो वे करना चाहते हैं. उन्होने कहा, 'पिछले साढ़े चार सालों से धर्मान्तरण वालों को इनका 'सपोर्ट' है, ऐसा लोग बताते हैं, पर मैं तो चाहूंगा कि भगवान सबका मंगल करे.'

जब पत्रकारों ने आसाराम से पूछा कि क्‍या वे सीधे तौर पर सोनिया और राहुल पर आरोप लगा रहे हैं तो उन्‍होंने कहा, 'मैं किसी पर आरोप भी नहीं लगा रहा हूं, मैने जो सुना वह आपको बता रहा हूं.'

Advertisement

इस दौरान जब आसाराम से पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें कोई राजनीतिक पार्टी बचा रही है तो वे मीडिया पर भड़क गए. बीजेपी उपाध्यक्ष उमा भारती के उनके समर्थन में खड़े होने को लेकर पूछने पर आसाराम ने नाराज होते हुए उन्होने कहा, 'कोई मेरे बचाव में सामने नहीं आया है, यह गलत बात है, कोई पार्टी मेरे बचाव में नहीं आई है, आप मुझे सताने की कोशिश ना करें.'

आसाराम के मीडिया पर भड़कते ही वहां मौजूद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और उनमें से कई ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. इसी बीच आसाराम तमतमाते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए.

यह पूछे जोन पर कि जोधपुर पुलिस के सामने पेश होने के लिए क्या आपने और समय मांगा है, आसाराम ने कहा, 'मैने कोई समय नहीं मांगा, मैं तो तैयार हूं, मेरे लिए जैसे यहां वैसी जेल, लेकिन जब मैने ये साजिशें सुनीं, तो वहां कोई खिलाने-पिलाने में 'ब्रेन' को ऐसा-वैसा कर दें, इसलिए तय किया है कि जेल में अन्न-जल छोड़ दूंगा, ये बात किसी से मैंने कही, तो मीडिया में आ गई.'

गौरतलब है कि जोधपुर पुलिस ने नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम बापू को 30 अगस्‍त तक पेशी का समन दिया है. उनके खिलाफ लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि आसाराम ने जोधपुर आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया.

Advertisement
Advertisement