scorecardresearch
 

आयकर विभाग की जांच में खुलासा- आसाराम बापू के पास 2300 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति

बलात्कार के आरोप में जेल में बंद धार्मिक गुरु आसाराम बापू की दो हजार तान सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कथित अघोषित संपत्ति की खबर सामने आई है. आयकर विभाग ने इस बारे में जांच के बाद यह बात कही है.

Advertisement
X
बलात्कार के आरोप में जेल में बंद धार्मिक गुरु आसाराम बापू
बलात्कार के आरोप में जेल में बंद धार्मिक गुरु आसाराम बापू

Advertisement

रेप के आरोप में जेल में बंद धार्मिक गुरु आसाराम बापू की दो हजार तीन सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कथित अघोषित संपत्ति की खबर सामने आई है. आयकर विभाग ने इस बारे में जांच के बाद यह बात कही है.

टैक्स में दी जाने वाली राहत को बंद करने की सिफारिश
'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि आसाराम बापू के पास 2300 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति है. इस आधार पर आयकर विभाग ने आसाराम बापू के चैरिटीबल संस्थानों को टैक्स में दी जाने वाली राहत को बंद किए जाने की सिफारिश की है.

समर्थकों के बीच लोन स्कैम की चर्चा
धार्मिक संस्थाओं को आयकर की नियम 80 जी के तहत छूट मिलती है. वहीं इन संस्थाओं को चंदा, दान के साथ ही अपने समर्थकों के साथ घरेलू कारोबार में मदद की इजाजत होती है. आसाराम पर अपने समर्थकों के लोन स्कैम की भी चर्चा है.

Advertisement

करोड़ों की बेनामी संपत्ति का निवेश
आयकर विभाग की जांच में दावा किया गया है कि आसाराम की संस्थाओं की तरफ से बेनामी निवेश, समर्थकों के रियल एस्टेट, म्यूच्युअल फंड, शेयर, किसान विकास पत्र, और जमा खातों के जरिए कई करोड़ रुपये को बाजार में भी लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement