रेप के केस में बुरी तरह फंसते जा रहे कथावाचक आसाराम के समर्थक अब खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. आसाराम के समर्थकों ने भोपाल एयरपोर्ट पर मीडिया पर ही हमला बोल दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद आसाराम दिल्ली की फ्लाइट नहीं पकड़ सके.
आसाराम के समर्थकों ने भोपाल एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से हाथापाई की और उन्हें न्यूज कवर करने से रोकने की कोशिश की. समर्थकों के हंगामे के बाद पुलिस को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.
इससे पहले, आसाराम ने गुजरात हाईकोर्ट से अपनी ट्रांजिट जमानत की अर्जी वापस ले ली. पुलिस के सामने हाजिर होकर नोटिस का जवाब देने की मियाद खत्म होता देखकर आसाराम ने अदालत में ट्रांजिट जमानत की याचिका दाखिल की थी. गुजरात हाईकोर्ट ने यह संकेत दे दिया था कि आसाराम की अर्जी खारिज की जा सकती है. इसके बाद ही आसाराम की ओर से अर्जी वापस ली गई.
अब तक की जानकारी के मुताबिक, आसाराम शुक्रवार को भी पुलिस के सामने पेश नहीं होने जा रहे हैं. अपने समधी के निधन को इसकी वजह बताते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी है.
दूसरी ओर, पुलिस उन्हें राहत देने के मूड में नहीं है. अगर वे शुक्रवार रात 9 बजे तक पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए, तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा है कि अगर शुक्रवार शाम तक आसाराम पूछताछ के लिए नहीं पेश होते हैं, तो शनिवार को उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.