संत आसाराम बापू पिछले कुछ सालों से कई विवादों के चलते चर्चा में रहे हैं. उनके आश्रम के दो बच्चों की मौत के बाद तांत्रिक साधना के लिए बच्चों की हत्या का विवाद उठा, जो अब भी अदालत में है. एक आश्रम की ज़मीन का विवाद भी चल रहा है.
हमारे अंडरकवर रिपोर्टर, एक कंपनी का प्रतिनिधि बनकर बापूजी से मिलने पहुंचे. कई और बातों के बाद अंडरकवर रिपोर्टर ने अपना इरादा ज़ाहिर किया कि वो एक ऐसी युवती को आश्रम में पनाह दिलाना चाहते हैं जिसने अमेरिका के आस्टिन शहर में फ्रॉड किया है. अमेरिकी पुलिस उसकी तलाश कर रही है और वो भागकर भारत आ गयी है और अब छुपने के लिए सुरक्षित जगह खोज रही है.
हमने जब बापू को बताया कि पूनम एक फरार महिला अपराधी है. घोटाले में फंसी और पुलिस से बच रही है. तो बापू उस फरार पूनम से मिलने को तैयार हो गए और हवाई जहाज़ से फर्जी नाम से उसे मुंबई से अपने आश्रम लाने की बात भी की.
बापू अपने आश्रम में पूनम से मिले और उसे पनाह देने की बात की और ये भी कहा कि पुलिस इस फरार महिला को छू भी नहीं सकती.
बापू ने पूनम की ज़िम्मेदारी, अपनी ज़िम्मेदारी बताकर अंडरकवर रिपोर्टर को आश्वस्त करने की कोशिश की. ज़रा सोचिए संत आसाराम बापू किस तरह एक फरार महिला अपराधी को पनाह देने की ज़िम्मेदारी ले रहे हैं. बापू से हमारी टीम की बात यहीं समाप्त नहीं हुई.
आप यह जानकर हैरान ज़रूर होंगे क जिस बापू से मुलाकात के लिए पांच मिनट लेना भी मुश्किल है, वही बापू तथाकथित फरार महिला अपऱाधी यानी पूनम खन्ना को आसानी से अपना कीमती वक्त दे रहे हैं.
उन्होंने ना सिर्फ फरार पूनम को अपने आश्रम में पनाह दी, बल्कि उसकी निगरानी के लिए एक साधिका को भी पूनम के साथ कर दिया.