scorecardresearch
 

गिरफ्तारी की तलवार के बीच सत्संग रद्द कर सूरत से निकले आसाराम

गिरफ्तारी की तलवार के बीच आसाराम सूरत से निकल गए हैं. गुरुवार को सूरत में आसाराम का सत्संग रद्द कर दिया गया है. यहां जन्माष्टमी पर उनका दो दिनों का कार्यक्रम था.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

गिरफ्तारी की तलवार के बीच आसाराम सूरत से निकल गए हैं. गुरुवार को सूरत में आसाराम का सत्संग रद्द कर दिया गया है. यहां जन्माष्टमी पर उनका दो दिनों का कार्यक्रम था.

Advertisement

आसाराम गुरुवार सुबह मुंबई के रास्ते भोपाल जाने के लिए निकले. खबरों के मुताबिक आसाराम के समधी का निधन हो गया है और वे भोपाल उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए गए हैं.

गौरतलब है कि पुलिस को आसाराम पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. गृहमंत्री शिंद से मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह दावा किया कि कानून से कोई ऊपर नहीं है और आसाराम मसले पर राज्य की पुलिस निष्पक्षता के साथ जरूरी कार्रवाई कर रही है. जोधपुर पुलिस ने आसाराम को 30 अगस्त तक की मोहलत दी है.

उधर आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के खिलाफ यौन प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता के परिवार ने गुरुवार को कहा है कि उन पर मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित लड़की के पिता ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बताया कि आसाराम बापू की करीबी शिष्या पूजा बेन उनके घर आईं और उन्होंने इस मामले को समाप्त करने का अनुरोध किया.

Advertisement

लड़की ने पिछले सप्ताह यह आरोप लगाया था कि आसाराम के आश्रम में ठहरने के दौरान उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस बीच, लड़की के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां एक निरीक्षक, चार कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल तैनात किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement