scorecardresearch
 

रेप के मामले में पूछताछ के दौरान चीखकर रोया आसाराम और बोला, थक गया सवालों से मैं

आसाराम ने गुजरात पुलिस के सामने कबूल लिया है कि उस पर रेप का इल्जाम लगाने वाली लड़की को उसने अकेले में छुआ था. पुलिस की गुरुवार को हुई पूछताछ के सामने आसाराम चीख चीखकर रोने भी लगा. आखिरी में ये भी बोला कि मैं आपके सवालों से थक गया हूं.

Advertisement
X
कब तक बचेगा आसाराम
कब तक बचेगा आसाराम

आसाराम ने गुजरात पुलिस के सामने कबूल लिया है कि उस पर रेप का इल्जाम लगाने वाली लड़की को उसने अकेले में छुआ था. पुलिस की गुरुवार को हुई पूछताछ के सामने आसाराम चीख चीखकर रोने भी लगा. आखिरी में ये भी बोला कि मैं आपके सवालों से थक गया हूं.

Advertisement

शुक्रवार को पुलिस नए सिरे से आसाराम और पीड़ित लड़की से पूछताछ कर रही है. गुरुवार को पुलिस ने पूछताछ के दौरान एक नई रणनीति अपनाई. दोनों को एक ही कमरे में अलग अलग कोने में बैठाकर पूछताछ की गई. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लड़की को आसाराम तक पहुंचाने में कुल 18 लोगों का रोल था. इनमें से कुछ सीधे तौर पर मामले में शामिल थे और कुछ पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे थे. जल्दी ही पुलिस इन्हें भी गिरफ्त में लेकर मामले की तफ्तीश को आगे बढ़ाएगी.

उधर आसाराम पर इल्जाम लगाने वाली लड़की पुलिस के पास नए सिरे से सबूत लेकर पहुंची. पूछताछ के दौरान वह बिल्कुल भी नर्वस नहीं थी और हर सवाल का पूरे यकीन के साथ जवाब दे रही थी. उसी कमरे में आसाराम भी बैठा हुआ था. इसका लड़की पर कोई असर नहीं पड़ रहा था.

Advertisement

आसाराम से पूछे 40 सवाल

गुजरात पुलिस आसाराम से पूछने के लिए 40 सवालों की लिस्ट लेकर बैठी थी. ये थे उनमें से कुछ अहम सवाल

1 आप लड़की को कितने टाइम से पहचानते थे.

2 आपने लड़की को वक्ता (भाषण देने वाला) बनने के लिए कहा था. क्यों और इसके पीछे आपकी मंशा क्या थी.

3 आपने लड़कों को सूरत के आश्रम से अहमदाबाद के आश्रम में क्यों और क्या कहकर बुलाया था.

4 आपके आश्रम में क्या लड़की के साथ कभी मार पीट हुई.

5 लड़की का आरोप है कि एक बार बलात्कार होने के बाद, दुबारा जब उन्हें ऐकांतवास में आपने बुलाया तो लड़की ने आने से मना किया था तो क्या उसके साथ आश्रम में मारपीट की गई.

6 क्या आपने पीड़ित लड़की को अपने सर पर गाय का घी लगाकर मालिश करने के लिए कहा था.

7 क्या आपने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी.

इन सबके जवाब में आसाराम बोला, हां मैंने लड़की को एकांतवास में छुआ था, लेकिन मैंने उसे मंत्र दीक्षा देने के लिए ऐसा किया था.

 

Advertisement
Advertisement