हवालात की पहली रात में आसाराम से घंटों तक पूछताछ होती रही. इस दौरान आसाराम ने खाने के लिए फल और दूध मांगा, तो उन्हें दो केले, दो सेब और एक गिलास दूध दिया गया. रात साढ़े बारह बजे उन्हें सोने की इजाजत मिली थी. यहां विस्तार से पढ़ें कैसी बीती हवालात में आसाराम की रात
दिनभर की भागमभाग और कोर्ट से एक दिन की रिमांड मिलने के बाद आसाराम को जोधपुर में आरएसी के प्रथम बटालियन के ऑफिसर्स मेस में ले जाया गया. यूं कहें कि यही जगह उनके लिए हवालात की पहली रात बनी. रात साढ़े सात बजे आरएसी के मेस में लाए गए आसाराम. यौन उत्पीड़न के केस में फंसे आसाराम को उस जगह पर ले आया गया, जहां उन्हें एक रात के लिए रखना था. आरएसी के प्रथम बटालियन के मेस में पहुंचने के बाद पहले आसाराम को वहां के बारे में बताया गया और फिर शुरू हुई लंबी पूछताछ.
रात आठ बजे- आसाराम से शुरू हुई पूछताछ
दिन में भी आसाराम से पूछताछ हुई थी. एक बार फिर रात में ये पूछताछ शुरू हुई, जो चार घंटे से ज्यादा चली. यौन उत्पीड़न के सुराग तलाशने के लिए पुलिस ने सवालों की लंबी फेहरिस्त बना रखी थी.
रात साढ़े 10 बजे- आसाराम ने मांगा फल-दूध
पूछताछ के दौरान आसाराम ने पुलिसवालों से कहा कि उनका एकादशी का व्रत है, उन्हें कुछ फल और दूध दिया जाए. कुछ देर के लिए पूछताछ रोकी गई और आसाराम के लिए दो केले, दो सेव और एक गिलास दूध मंगाया गया.
रात ग्यारह बजे- मेस पहुंचे पुलिस कमिश्नर और डीसीपी
जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और साथ में डीसीपी अजयपाल लांबा आरएसी मेस पहुंचे और आसाराम से हो रही पूछताछ में शामिल भी हुए.
रात साढ़े बारह बजे- आसाराम को सोने की इजाजत
पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद आसाराम को सोने की इजाजत दे दी.
आरएसी के मेस में आसाराम के सोने के लिए उनके आश्रम से ही चटाई आई थी. आश्रम से ही आए एक लोटे और एक गिलास में पानी भी रख दिया गया. थोड़ी देर बाद आसाराम ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.
आधी रात के बाद से मेस के अंदर और बाहर सन्नाटा सा छाया था. आसाराम सो रहे थे या जाग रहे थे, ये तो बंद पड़े दरवाजे के अंदर का ही राज था. लेकिन, मेस के बाहर कड़ी सुरक्षा में लगे जवान खुद को जगाए रखने के लिए चाय की चुस्कियों का भी सहारा ले रहे थे.
इन सन्नाटों के बीच एक सवाल जो सबके मन में था कि भला अगली सुबह क्या होगा. क्या आसाराम की रिमांड बढ़ेगी या फिर उन्हें मिल जाएगी राहत. आज फिर पेश होने वाले हैं यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे आसाराम.