नाबालिग से रेप के संगीन आरोप में घिरे संत आसाराम अहमदाबाद में अपने आश्रम
में लौट आए हैं. आश्रम लौट के आसाराम ने प्रवचन देना भी शुरू कर दिया है.
इससे पहले खबर आ रही थी कि आसाराम एकांतवास पर चले गए हैं.
आसाराम के एकांतवास पर सवाल उठने लगे थे कि क्या आसाराम गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. वो भी तब जब वे अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं.
दूसरी तरफ आसाराम के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि धार्मिक गुरु के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की का बयान पहली नजर में सही जान पड़ता है.
साथ ही आसाराम बापू से शुक्रवार को पूछताछ हो सकती है. इसके लिए जोधपुर पुलिस उन्हें समन भेज सकती है.
सांच को आंच नहीं और झूठ को पैर नहीं
आसाराम ने गुरुवार को दावा किया था कि आरोपी ने जिस तारीख की बात की है उस तारीख पर वो जोधपुर आश्रम में नहीं थे. साथ में ये भी दावा किया कि सच सबके सामने आएगा. आसाराम ने कहा था, 'जोधपुर में बापू का प्रोग्राम था, तभी बापू आश्रम में थे. प्रोग्राम पूरा होते ही बापू आश्रम में रहे ही नहीं, दुनिया जानती है. वो जो डेट बताएगी और बापू के सत्संग की जो डेट है, एकदम खुल्लम खुल्ला है. सांच को आंच नहीं और झूठ को पैर नहीं.'