scorecardresearch
 

आरोपों पर आसाराम की पहली सफाई, 'सांच को आंच नहीं और झूठ को पैर नहीं'

आसाराम के खिलाफ एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया है. केस भी दर्ज हो चुका है, लेकिन कानून के शिकंजे से अबतक दूर हैं आसाराम. हालांकि आरोपों के दबाव के बीच उन्होंने अपने भक्तों के सामने मामले पर सफाई पेश की है जिसका ऑडियो टेप आजतक के पास है.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

आसाराम के खिलाफ एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया है. केस भी दर्ज हो चुका है, लेकिन कानून के शिकंजे से अबतक दूर हैं आसाराम. हालांकि आरोपों के दबाव के बीच उन्होंने अपने भक्तों के सामने मामले पर सफाई पेश की है जिसका ऑडियो टेप आजतक के पास है.

Advertisement

आसाराम ने दावा किया है कि आरोपी ने जिस तारीख की बात की है उस तारीख पर वो जोधपुर आश्रम में नहीं थे. साथ में ये भी दावा किया कि सच सबके सामने आएगा. आसाराम ने कहा, 'जोधपुर में बापू का प्रोग्राम था, तभी बापू आश्रम में थे. प्रोग्राम पूरा होते ही बापू आश्रम में रहे ही नहीं, दुनिया जानती है. वो जो डेट बताएगी और बापू के सत्संग की जो डेट है, एकदम खुल्लम खुल्ला है. सांच को आंच नहीं और झूठ को पैर नहीं.'

Advertisement
Advertisement