कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आसाराम बापू को सरेंडर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला कि भोपाल में भी उनके समर्थकों ने पत्रकारों के साथ मारपीट की है, इसकी मैं निंदा करता हूं.
दिग्विजय ने कहा, 'आसाराम भाग क्यों रहे हैं? सरेंडर करें और बयान दे दे. और यह उनकी गलतफहमी है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें फसाना चाहती है और उनका विरोध करती है. एक 15 साल की बच्ची का बयान है और मौजूदा कानून कहता है कि ऐसे प्रकरणों में आरोपी पर निर्भर करता है कि वह अपना पक्ष रखे और अपने आप को निर्दोष साबित करे. मुझे यकीन है कि राजस्थान पुलिस निष्पक्षता से काम करेगी'.
मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी में अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार पर उन्होंने कहा कि वे हिंसा का जवाब अहिंसा से देंगे. भोपाल जाते वक्त बायपास स्थित एक शॉपिंग मॉल के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले दो दिनों से हम लोग झाबुआं में सभाएं कर रहे है तो भीड़ काफी हो रही थी. भाजपा में इससे बौखलाहट हो गई ह. कोई ऐसा कारण नहीं था कि हमला किया जाए लेकिन कुक्षी में चौराहे पर काला झंडा लेकर हमला किया गया. पुलिस को इसकी जानकारी थी. बॉर्डर पर आकर बताया भी था कि काला झंडा दिखाना चाहते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. यह भाजपा की विचारधारा है और काम करने का तरीका भी यही है कि डराओ धमकाओं.'
सिंह ने कहा, 'मैं और कांग्रेस कार्यकर्ता इस तरह से डरने वाले नहीं हैं. इस प्रकार से भाजपा एमपी को लूट रही है.'