बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे आसाराम को चेकअप के लिए गुरुवार को एम्स लाया गया. सुप्रीम कोर्ट ने उनके टेस्ट कराने का आदेश दिया था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है या नहीं?
आसाराम ने जोधपुर के एक अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी. याचिका के मुताबिक, आसाराम 'ट्राईजेमाइनल न्यूरेल्जिया' नाम की दिमागी बीमारी से पीड़ित हैं. मेडिकल रिपोर्ट में जल्द से जल्द आसाराम की सर्जरी कराने की सिफारिश की गई है.
एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने कहा, 'आसाराम को गुरुवार दोपहर दो बजे एम्स लाया गया था, जहां ओपीडी में उनकी जांच की गई. उन्हें भर्ती करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.' गुप्ता ने कहा कि एम्स में न्यूरोसर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर शशांक शरद काले की अध्यक्षता में मेडिकल टीम आसाराम की जांच करेगी.
72 वर्षीय आसाराम को सितंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था. 20 अगस्त, 2013 को उनके खिलाफ जोधपुर आश्रम में यौन शोषण का एक मामला दर्ज कराया गया था.