scorecardresearch
 

आसाराम को बचाने की नई चाल, वकील का दावा-लड़की है बालिग

नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम को कड़ी सजा से बचाने के लिए उनके वकील ने नई दलील पेश की है. वकील ने लड़की की उम्र का मेडिकल टेस्ट कराए जाने की मांग की है.

Advertisement
X
हिरासत में आसाराम
हिरासत में आसाराम

नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम को कड़ी सजा से बचाने के लिए उनके वकील ने नई दलील पेश की है. वकील ने लड़की की उम्र का मेडिकल टेस्ट कराए जाने की मांग की है.

Advertisement

वकील का कहना है कि लड़की बालिग है और स्कूल में उसकी गलत उम्र लिखवाई गई है. लड़की के बालिग साबित होते ही आसाराम के खिलाफ धारा 376(8) हट जाएगी.

उधर, आसाराम के सेवादार शिवा ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सेवादार ने पुलिस को बताया है कि आसाराम आश्रम की लड़कियों से अकेले में मिला करते थे.

जेल अधिकारी के घर से आया नाश्ता
आसाराम भले ही जेल में हैं, लेकिन जेल की रोटी नहीं तोड़ रहे हैं. सलाखों के पीछे भी उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. उनके वकील ने कहा है कि जेल का खाना उनके लिए ठीक नहीं है. फिलहाल, आसाराम सुबह का नाश्ता कर चुके हैं. उनके लिए खास जेल अधिकारी के घर दलिया आया था. आसाराम अपने साथ मेवे और अनार के दाने भी ले गए हैं.

Advertisement

आज मिलेगी जमानत?
आसाराम को मंगलवार को भी जमानत नहीं मिल सकी. बुधवार सुबह 11 बजे उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. मंगलवार को जोधपुर की एक अदालत ने सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी थी.

समर्थकों का बवाल जारी
आसाराम की गिरफ्तारी के खिलाफ अलग-अलग शहरों में उनके समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. जालंधर में आसाराम समर्थकों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. पुलिस को सैकड़ों आरोपियों को हिरासत में लेना पड़ा. पटना में भी आसाराम समर्थकों ने हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे और करीब एक घंटे तक ट्रैक जाम कर दिया.

मुंबई में आम आदमी पार्टी ने आसाराम के खिलाफ सोसाइटी की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

Advertisement
Advertisement