आसाराम के सहयोगी धर्मेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थोड़ी ही देर में इसे तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा. धर्मेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
धर्मेश की गिरफ्तारी से उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस को अब आसाराम के खिलाफ सबूत जुटाने और जानकारी लेने में काफी मदद मिलेगी. आसाराम अभी रेप और रेप की कोशिश जैसे कई मामलों में पुलिस की हिरासत में हैं.
इसके पहले आसाराम का सगा भतीजा विनोद सिरुमलानी भी आसाराम के खिलाफ जानकारी देने के लिए सामने आया है. विनोद के अनुसार आसाराम ने ही उसे रोड पर जीवन जीने और भीख मांगने के लिए मजबूर किया है.
आसाराम का कारोबारः पहले सेक्स की इच्छा खत्म करते, फिर पौरुष जगाने की दवा बेचते
इस आश्रम में मिलती है मर्दानगी की दवा
आसाराम के चेहरे से उतर रहे हैं मुखौटे
क्या आसाराम के मददगार थे वंजारा
आसाराम की ध्यान कुटिया का सच
आसाराम पर भतीजे ने लगाए संगीन आरोप