नाबालिग से यौन शोषण के मामले में आसाराम आज भी पुलिस के सामने पेश नहीं होंगे. अपने समधी के निधन को वजह बताते हुए उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी है.
लेकिन पुलिस उन्हें राहत देने के मूड में नहीं है. अगर वह आज रात 9 बजे तक पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा है कि अगर शुक्रवार शाम तक आसाराम पूछताछ के लिए नहीं पेश होते तो शनिवार को उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
मुझे मैडम और मैडम के बेटे ने फंसाया
सूत्रों के मुताबिक अपनी गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए आसाराम ने समर्थकों से जोधपुर पहुंचने की अपील भी की है.
आसाराम के सेवादार भी नहीं हुए पेश
मामले में सह आरोपी और आसाराम के निजी सेवादार शिवा और शरदचन्द्र भी गुरुवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने मेडिकल सर्टिफिकेट भेजा है. दोनों को गुरूवार को पुलिस के सामने पेश होना था. छिंदवाड़ा होस्टल की वॉर्डन शिल्पी भी गुरुवार को पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुई. पुलिस की टीम तीनों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है.
ये तीनों कर्मचारी घटना के दिन मनाई आश्रम में थे. उन्हें समन जारी कर 29 अगस्त को जोधपुर में जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया था.