आसाराम के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को उनके वकीलों ने फनी इनफॉरमेशन रिपोर्ट बताया है. आसाराम के वकीलों ने कहा कि यह एफआईआर (First Information Report) नहीं फनी इनफॉरमेशन रिपोर्ट (Funny Information Report) है.
आसाराम के वकीलों ने कहा कि क्राइम जोधपुर में होता है और लड़की दिल्ली जाती है. फिर वो वहां से शाहजहांपुर चली जाती है और फिर लौटकर दिल्ली आ जाती है. अंत में एफआईआर दर्ज कराती है.
आसाराम के वकीलों ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि मीडिया और राजनीतिक दबाव में इस मामले को उछाला गया है. यह आसाराम को बदनाम करने की साजिश है.
उन्होंने कहा कि आसाराम को कौन-कौन सी बीमारी है, इस संबंध में एम्स और आरएमएल के मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्ट में पेश किए गए हैं.
14 दिन के लिए जेल गए आसाराम
उधर आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. उनकी जमानत पर अब बुधवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. नाबालिग लड़की के यौन शोषण के मामले में जोधपुर की जिला अदालत ने सोमवार को आसाराम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आसाराम पर एक नाबालिग से जोधपुर में यौन दुष्कर्म करने का आरोप है. गौरतलब है कि पीड़ित आसाराम के आश्रम में पढ़ती थी.