सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रेप मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं की जमानत के आदेश को रद्द कर दिया है. दिलचस्प यह है कि सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार के वकील ने कहा कि साईं को कुछ बेवकूफ महिलाएं कृष्ण की तरह पूजती हैं, जिस पर कोर्ट ने भी आश्चर्य जताया.
सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार के वकील ने कहा, 'साईं एक मशहूर व्यक्ति है और कुछ बेवकूफ महिलाएं उसे भगवान कृष्ण की तरह मानती हैं. गोपियों की तरह उसके साथ नृत्य करती हैं.' सरकार के वकील की इस बात को सुनने के बाद कोर्ट ने आश्चर्य भरे शब्दों में कहा, 'क्या ऐसा गुजरात में हो रहा है?'
कोर्ट ने आगे कहा कि यह अगर आदिवासी इलाकों में होता है तो बात समझ आती है, लेकिन गुजरात जैसे विकासशील राज्य में ऐसा होना आश्चर्य पैदा करता है.
...तो साईं मां का इलाज भी कर सकते हैं
नारायण साईं ने मां की सर्जरी को लेकर जमानत की अर्जी दी थी, जिस पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने तीन हफ्तों के लिए रिहाई के आदेश दिए थे. प्रदेश सरकार ने कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. ऐसे में जब साईं ने वकील ने सर्जरी और मां की खराब तबीयत का हवाला दिया तो कोर्ट ने कहा, 'आपका मुवक्किल कई लोगों का इलाज करता है. वह अपनी मां का इलाज भी कर सकता है.'