scorecardresearch
 

आसाराम की वेबसाइट कह रही, इस मंत्र का जाप-हवन करो, बापू पर आई आपदा टल जाएगी

करोड़ों समर्थकों का दावा करने वाले आसाराम की आधिकारिक वेबसाइट पर इन दिनों नजारा बदला हुआ है. साइट पर भक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे एक खास मंत्र का जाप करें अपने गुरु के बचाव के लिए.

Advertisement
X
यह लिखा है आसाराम की वेबसाइट पर
यह लिखा है आसाराम की वेबसाइट पर

करोड़ों समर्थकों का दावा करने वाले आसाराम की आधिकारिक वेबसाइट पर इन दिनों नजारा बदला हुआ है. साइट पर भक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे एक खास मंत्र का जाप करें अपने गुरु के बचाव के लिए.वेबसाइट पर सबसे ऊपर लिखा है कि पूज्य संत के ऊपर जो आपदा आई है, वह अति शीघ्र नष्ट हो जाए. इस हेतु हम ...मंत्र का जाप कर रहे हैं. हवन भी इसी मंत्र का करें.इसके बाद और निर्देश लिखे हैं. इस पर क्लिक करने पर मंत्र का ऑडियो खुल जाता है.

Advertisement

दूसरी स्लाइड में आसाराम के समर्थकों की पेपर कटिंग का कोलाज है और उसे इस तरह पेश किया जा रहा है गोया पूरा देश आक्रोशित हो इस गिरफ्तारी पर.

इस वेबसाइट पर एक धार्मिक रंग वाले न्यूज चैनल के वीडियो चल रहे हैं, जो दावा कर रहे हैं कि आसाराम की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली की सड़कों पर लोग उमड़ पड़े. इसके अलावा वेबसाइट पर वीएचपी और शिवसेना के उन नेताओं की बाइट चल रही है, जो आसाराम के समर्थन में बोले. एक वीडियो इस दावे के साथ चल रहा है कि आसाराम बापू जी के वकील ने मीडिया को अफवाह फैलाने पर फटकार लगाई.

साइट पर यह भी बताया गया कि आसाराम का अगला प्रवचन 18 सितंबर को गाजियाबाद में होगा. शायद उनके प्रबंधकों को तब तक आसाराम के जेल से रिहा हो जाने की उम्मीद है.

Advertisement

ये है आसाराम की गिरफ्तारी से पहले धमकी भरा प्रवचन

Advertisement
Advertisement